January 28, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Breaking: होली का जश्न मनाने ऋषिकेश पहुंचे तीन युवक गंगा में बहे, डीआईटी से बीटेक कर रहे थे दो युवक, एसडीआरएफ व पुलिस तलाश में जुटी

ऋषिकेश: होली के दिन जश्न मनाने ऋषिकेश पहुंचे तीन युवक गंगा में बह गए। डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। वहीं लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास एक युवक गंगा में बह गया।

देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। दोनों छात्र होली के दिन देहरादून से ऋषिकेश घूमने आए थे। इनमें से एक छात्र आदित्य राज (22) कोलकाता निवासी और उत्कर्ष (22) उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी था।

दूसरी ओर लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास एक युवक गंगा में बह गया। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी शोभित यादव (30) दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया था। गंगा  में नहाते समय पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट आ गया। एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बहे तीनों युवकों को तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

About Author