देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी लेखपाल व संयुक्त कनिष्ठ अभियंता के पेपर में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पटवारी व लेखपाल के 44 अभ्यर्थी वही सयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 2021 भर्ती के अभ्यर्थी शामिल है। 2022 में आयोजित पटवारी लेखपाल की परीक्षा में 563 पदों पर भर्तियां की गई थी। पेपर के कुछ समय बाद ही पटवारी लेखपाल की परीक्षा में नकल की बात सामने आई थी जिसकी जांच चल रही है।
More Stories
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ
दून में गोकशी का बदमाश मुठभेड़ में घायल, यूपी व उत्तराखंड में कई मुकदमे हैं दर्ज
आमजन ना हो परेशान, खुद सड़क पर उतरे कप्तान, संभाली सभी व्यवस्थाओं की कमान