देहरादून: आईपीएल में सट्टा लगाने का जुनून सेना के एक सिपाही पर इस कदर चढ़ा कि वह लुटेरा बन गया। ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने शिमला बाइपास स्थित स्टेट बैंक इंडिया की शाखा से 10 लाख रुपये निकालकर ला रहे मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के इंजीनियर व उनके पिता की आंखों में मिर्ची डालकर बैंक के बाहर से ही रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
बैंक के बाहर खड़े लोगों ने जब उसका पीछा किया तो वह सात लाख छोड़ गया और बाकी तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे दिल्ली के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्येंद्र जाट सेना का जवान है और जाट रेजीमेंट सेंटर, बरेली में तैनात है। आरोपी मूल रूप से झोझू खुर्द, चरखी दादरी जिला भिवानी, हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक आईपीएल में 40 लाख रुपये का सट्टा लगा चुका है। उसने अपने ही दोस्त से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे हैं।
More Stories
फ़ूड लाइसेंस की आड़ में बना रहे थे नशीली दवाइयां, SSP को मिली सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार
प्रापर्टी डीलर मंजेश हत्याकांड : सुपारी देकर खुद बना शिकार
SSP ने किए थानाध्यक्ष, एसएसआई व चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट