देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। आगामी नौ जुलाई को होने जा रही स्नातक स्तर की परीक्षा के लिए आयोग ने पेपर लीक के डिबार गए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए। इसके बाद जब आयोग के अधिकारियों को गलती का एहसास हुआ तो वेबसाइट से तत्काल लिंक हटा दिया गया और डिबार छात्रों को संबोधित पत्र जारी करते हुए कहा कि जिन छात्रों को परीक्षाओं से डिबार किया गया है वह परीक्षा देने न आएं।
वर्ष 2022 के दौरान यूकेएसएसएससी की कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए थे। भर्ती प्रकरण में अब तक 57 आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं। एसटीएफ की जांच के बाद करीब 250 छात्रों को सभी भर्ती परीक्षाओं से डिबार किया गया है। इसी बीच दो भर्ती परीक्षाएं सचिवालय रक्षक और वन दारोगा की भर्ती हो चुकी है, जिसमें डिबार छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया था।
More Stories
घोटाले के आरोप सही हुए तो फंस सकते हैं निगम के मठाधीश, अब हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बिल्डर बाबा साहनी ने 03 प्रतिशत हिस्सेदारी में खेला था 1500 करोड़ का दांव
भर्ती में नकल प्रकरण में निलंबित 20 दारोगा बहाल, विभाग ने यह रखी अहम शर्त