देवप्रयाग : आधी रात में श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही एक बाइक देवप्रयाग के निकट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर बाइक सवारों को गहरी खाई से निकाला, जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाके लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली की देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पाकर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थी। बाइक में 2 युवक सवार थे।
देवप्रयाग से 2 किमी0 पूर्व वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घायल व्यक्ति की पहचान पवन पुत्र उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई, जिसे रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। उसके बाद मृत युवक नाम ललित उम्र 25 वर्ष निवासी झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

More Stories
हाई प्रोफाइल मर्डर केस में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी शूटर यूपी से गिरफ्तार
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार