देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों में इस बार गढ़वाल मंडल का दबदबा रहा। पंचायत पुरस्कारों की चारों श्रेणी में गढ़वाल की पंचायतें चयनित हुई हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार की जिला पंचायत श्रेणी में देहरादून, क्षेत्र पंचायत श्रेणी में प्रतापनगर (टिहरी) व पुरोला (उत्तरकाशी) और ग्राम पंचायत श्रेणी में औरंगाबाद (हरिद्वार), मंजियाली (उत्तरकाशी), कुठार (पौड़ी), पिनसर (उत्तरकाशी) व केदारावाला (देहरादून) को चयनित किया गया है।
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की सूची के अनुसार नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार के लिए देहरादून की केदारावाला ग्राम पंचायत को चुना गया है। ग्राम पंचायत विकास योजना अवार्ड के लिए ग्राम पंचायत मंजियाली (उत्तरकाशी) और चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड के लिए ग्राम पंचायत केदारावाला (देहरादून) को चयनित किया गया है। राज्य को ये अवार्ड राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह इस बार जम्मू कश्मीर में होगा।
More Stories
एकेश्वर मोटर मार्ग पर डामरीकरण न होने से ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, PWD ने DM पौड़ी को लिखा पत्र
पौड़ी सांसद बलूनी की बड़ी सौगात, नजीबाबाद में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज
कूड़ा उठान में अब नहीं चलेगा कोई बहाना, DM ने कंपनियों को दी अंतिम चेतावनी