देहरादून: योग नगरी ऋषिकेश स्थित एतिहासिक लक्ष्मणझूला का सपोर्टिंग तार अचानक रविवार दोपहर को टूट गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय पुल के ऊपर भारी संख्या में पर्यटक थे जोकि इधर-उधर आवाजाही कर रहे थे। पुल के तार टूटने की घटना को सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आवाजाही बंद कर दी।
ऋषिकेश स्थित लक्ष्मणझूला टिहरी गढ़वाल व पौड़ी गढ़वाल को जोड़ता है। इससे पहले मियाद पूरी कर चुके पुल की स्थिति को देखते हुए 2019 के दौरान पुल पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। इस पुल पर कम क्षमता में लोगों की आवाजाही के लिए छूट दी गई है।
लक्ष्मणझूला पुल के साथ ही दूसरा नया पुल बनाया जा रहा है, जिस पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि नए पुल के निार्मण कार्य में लगी भारी मशीन के टकराने से ही पुल की सपोर्टिंग तार टूटी है, जिससे पुल का संतुलन बिगड़ गया है। पुल पर पैदल आवाजाही बंद होने से लक्ष्मणझूला और तपोवन के बीच पैदल संपर्क समाप्त हो गया है।

More Stories
गजब: पौड़ी जिले में प्रधान प्रत्याक्षी को पत्नी-बच्चों ने भी नहीं दिया वोट, 01 वोट पर सिमटे
पहली बार महिला दारोगाओं के हाथ राजधानी की तीन चौकी की कमान, DGP के निर्देश का कप्तान ने लिया तत्काल संज्ञान
उत्तराखंड में खुलेंगे इन शहरों में खुलेंगे 04 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी