September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बॉबी पंवार के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष सचिवालय संघ व उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

देहरादून: सचिवालय में IAS अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम व उनके स्टाफ के साथ अभद्रता व स्टाफ के साथ हाथापाई करने के विरोध में कई संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व अध्यक्ष सचिवालय संघ व उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने घटना का कड़े शब्दों में विरोध जताया है। दीपक जोशी, पूर्व अध्यक्ष सचिवालय संघ दीपक जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति बॉबी पंवार द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है

बॉबी पंवार द्वारा इस तरह सचिवालय में घुस कर सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह एवं सचिवालय सेवा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ बदतमीजी करना, मारपीट का प्रयास करना तथा काॅलर पकड़कर बाहर देख लेने की धमकी देना बहुत ही खेदजनक है। इस अपमानजनक कृत्य हेतु सरकार को बॉबी पंवार और उनको सह देने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाई करना चाहिए। ये सचिवालय का दुर्भाग्य है की आज सचिवालय में इस बदतमीजी के विरुद्ध आवाज उठाने वाला कोई नहीं है, नहीं तो आज बॉबी पंवार सचिवालय से गिरफ्तार हुए बिना फरार नहीं हो पाता।

वहीं उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशनने कहा कि सचिवालय परिसर में सचिव ऊर्जा व उनके निजी सचिव से हुए दुर्व्यवहार की उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है। इस अनुचित कृत्य के विरोध की घड़ी में सचिवालय परिवार के साथ है। किसी भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कदापि उचित नहीं है।

About Author