देहरादून: कैंट क्षेत्र में पड़ते श्रीदेवसुमन नगर से मंगलवार को एक 14 साल का किशोर अचानक लापता हो गया। परिजनों ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो किशोर अकेला ही कहीं जाता हुआ दिख रहा है। इस मामले में कैंट कोतवाली में गुमशुदगी तो दर्ज कर दी गई है लेकिन परिजन पुलिस कार्रवाई से नाखुश हैं। किशोर को ढूंढने के बजाए उन्हें कभी थाने तो कभी चौकी बुलाया जा रहा है।
रंजीत कपूर निवासी श्रीदेवसुमन नगर ने बताया की उनका 14 साल का बेटा मंगलवार करीब दो बजे घर से अचानक घर से गायब हो गया। वह अपने साथ एक मोबाइल लेकर गया है। सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पता चला कि वह अकेले ही पैदल कहीं जा रहा है। इस मामले में उन्होंने पहले बिंदाल चौकी में शिकायत दी लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला। इसके बाद वह कैंट थाने पहुंचे जहां पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर दी है लेकिन बेटे को ढूंढने के कोई खास प्रयास नहीं किये जा रहे।
रंजीत कपूर ने बताया कि बुधवार शाम को उन्होंने जब बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और हेलो बोलकर फ़ोन काट दिया। पुलिस अब तक मोबाइल की लोकेशन ही नहीं निकाल पाई है। उन्हें कभी कैंट तो कभी बिंदाल चौकी के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। बेटे को लेकर परेशान श्रीदेवसुमन के लोग गली में एकत्र हैं।
More Stories
पुलिस विभाग में सुगबुगाहट, वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपम सेठ जल्द बन सकते हैं DGP!!
केदारनाथ उप चुनाव: भाजपा की आशा 5623 वोटों से जीतीं, जश्न शुरू
श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकार्मिक सम्मानित