July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

देहरादून में डी फार्मेसी की छात्रा की गोली मारकर हत्या

देहरादून: देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के बाहर छात्रा की उसके सहपाठी ने छात्र ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वह छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास कर रहा था, इन्कार करने पर आरोपी ने छात्रा को गोली मार दी। आरोपी मोटरसाइिकल व पिस्तौल मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार निवासी 20 वर्षीय वंशिका बंसल देहरादून में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही थी और कालेज के हास्टल में रह रही थी। वंशिका की क्लास में सुंदरवाला, रायपुर निवासी आरोपी आदित्य तोमर भी पढ़ता है। बृहस्पतिवार शाम को वंशिका कुछ सामान लेने के लिए अपनी सहेली के साथ कालेज के बाहर एक जनरल स्टोर में गई थी। इसी दौरान आदित्य बाइक से पहुंचा और वंशिका को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा। वंशिका ने जब मना किया तो आरोपी ने जेब से देसी कट्टा निकाला और वंशिका के सिर से सटाकर गोली मार दी। घटना के बाद आरोपित बाइक व कट्टा मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

About Author