December 26, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुस्साहस : Instagram पर फेमस होने के लिए बेजुबान के साथ बुरा सुलूक, युवती ने कुत्ते को जबरन पिलाई बीयर, अब पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून: सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए कई लोग अब पालतू जानवरों तक को नही छोड़ रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती अपने पालतू कुत्ते को बियर पिलाते हुए दिख रही है। वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में अपने पालतू कुत्ते को बियर पिलाना लड़की को भारी पड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम के एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई थी। वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे प्रसारित भी किया जा रहा था।

पुलिस ने पाया कि यह फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रहा था। जांच हुई तो मालूम हुआ कि यह प्रोफाइल खुशी की है। नेहरू कॉलोनी थाने में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

About Author