देहरादून: देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। डाक्टर के पास चिकित्सा थैरेपी करवाने गई युवती के साथ आरोपी डाक्टर छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद युवती के परिजनों ने आरोपित डाक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रेमनगर थाने के एसएचओ पीडी भट्ट ने बताया कि मंगलवार को एक युवती ने बताया कि वह डा. के.पी. सिंह और डा. वर्मा के पास थैरेपी करवाने के लिए उनके महर्षि पतंजलि योग एवं चिकित्सा केंद्र बिधौली गई थी। इस दौरान उसके परिजन भी उसके साथ थे। डाक्टर ने उत्तेजित होकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की।पुलिस ने डा. केपी सिंह निवासी न्यू मिट्ठी बेरी प्रेमनगर गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
बॉबी पंवार ने सचिव को दी जान से मारने की धमकी, स्टाफ से धक्कामुक्की
घर से गायब पैठाणी की युवती कोटद्वार से बरामद, वीडियो वायरल करने वाला शाहनवाज मिर्जा गिरफ्तार
मुस्लिम युवक ने युवती की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर की वायरल, दुकानें बंद, पौड़ी के पैठाणी का है मामला