देहरादून: राजधानी के रायपुर क्षेत्र में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है जिसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई व्यक्ति बाहर हत्या कर शव को रायपुर स्थित सोड़ा सिरोला फेंक कर चला गया।
पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। युवती के हाथ पर दो सोने की अंगूठी भी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। पुलिस शनिवार रात को क्षेत्र में आने वाली कारों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की है। क्योंकि स्थानीय लोगों ने इस दौरान कार की आवाज भी सुनी। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
आनलाइन गेम खेलते हुए युवक-युवती के जुड़े दिल के तार, फिर युवक ने दिया खतरनाक घटना को अंजाम
दून पुलिस ने पकड़ा परीक्षा सॉल्वर गैंग, कई एजेंसी जांच में जुटी
स्कूल में दाखिला न देने व छात्र पर दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने वाली प्रिंसिपल निलंबित