देहरादून: दोस्त के साथ पिकनिक मनाने सहस्त्रधारा गई एक मेडिकल की छात्रा सेल्फी लेते समय पांव फिसलने से बह गई। युवती की तलाश में एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे एक किलोमीटर आगे जाकर ढूंढ लिया, लेकिन जब तक उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई।
दोपहर को एक 20 वर्षीय छात्रा के बह जाने की सूचना एसडीआरएफ और पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि युवती का कहीं अता पता नहीं चला। करीब एक किलोमीटर दूरी पर युवती मिली। एसडीआरएफ ने युवती को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही युवती ने दम तोड़ दिया। मृतक स्वाति जैन उम्र 20 वर्ष खतौली मुजफ्फरनगर यूपी की रहने वाली थी।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार