कोटद्वार : भारी बारिश से कोटद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। देर रात कई घरों में पानी भर गया। लोग समान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे। मलबे से घरों के अंदर रखा समान खराब हो गया है। आर्मी कैंप को जाने वाली पुलिया भी बह गई।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र नेगी ने बताया कि देर रात सूचना मिली भारी वर्षा के कारण कोटद्वार के कौड़िया में नदी का रुख रिहायशी इलाके की ओर मुड़ने से घरों में पानी और मालवा घुस गया। तत्काल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन नुकसान बहुत हुआ है, प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन