November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

चौबट्टाखाल फिस्सडी, हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सर्वाधिक मतदान, जानें कहां कितना हुआ मतदान

Spread the love

देहरादून: 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए हैं। इस बार पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट पर 45.33 फीसदी सबसे कम मतदान हुआ जबकि हरिद्वार ग्रामीण में सर्वाधिक 81.94 सर्वाधिक मतदान हुआ। जिलों की ओवरआल बात करें तो हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 74‌.77 फीसदी मतदान हुआ है वहीं अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 53‌.71 फीसदी मतदान हुआ। 
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 में से 53 लाख 42 हजार 462 मतदाताओं ने मतदान किया। यह 65.37 प्रतिशत है जबकि 2017 में प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक मतदान के मामले में हरिद्वार जिला टॉप पर है जबकि ऊधमसिंह नगर दूसरे और उत्तरकाशी जिला तीसरे स्थान पर है।

प्रदेश के किस जिले में कितना मतदान प्रतिशत

जिला20172022
उत्तरकाशी68.2968.48
चमोली60.0262.38
रुद्रप्रयाग61.4663.16
टिहरी गढ़वाल55.4056.34
देहरादून63.4563.69
हरिद्वार75.6974.77
पौड़ी गढ़वाल54.9554.87
पिथौरागढ़60.5860.88
बागेश्वर61.2363.00
अल्मोड़ा52.8153.71
चंपावत61.6662.66
नैनीताल66.7766.35
ऊधमसिंह नगर75.7972.27
कुल65.5665.37

उत्तराखंड में अब तक हुए मतदान का प्रतिशत

  • 2002-54.34 प्रतिशत
  • 2007-59.45 प्रतिशत
  • 2012-66.17 प्रतिशत
  • 2017-65.56 प्रतिशत
  • 2022-65.37 प्रतिशत

About Author