देहरादून: भर्तियों में धांधली के विरोध में बेरोजगार युवा देहरादून में सड़कों पर उतर गए। युवकों ने गांधी पार्क के बाहर जाम लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते पुलिस व युवाओं के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान कुछ वाहनों के शीशे भी फुट गए।
बता दें कि उत्तराखंड सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने एक दिन पहले गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था। देर रात पुलिस ने इन्हें जबरन उठा दिया। इससे युवाओं में आक्रोश है। इनके राजपुर रोड पर जाम लगाने के कारण पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा है। जिस वजह से शहर के सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा