ऋषिकेश: बहु को बेटी की तरह विदा कर ऋषिकेश के लखेड़ा दंपत्ति ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने संदेश दिया है कि रुकने का नहीं आगे बढ़ने का ही नाम जिंदगी है।ऋषिकेश के खैरीखुर्द के रहने वाले आनंदस्वरूप लखेड़ा के बेटे प्रशांत लखेड़ा की शादी 24 नवंबर 2020 को कंचन के साथ हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही 26 मई 2021 को कोरोना ने कंचन की खुशियां छीन ली।
केवल 25 साल की उम्र में ही विधवा हुई कंचन के सामने पहाड़ जैसी जिंदगी पड़ी हुई थी। इस बात को लेकर परिजन काफी चिंतित थे। लखेड़ा दंपत्ति ने बहु की खुशियों के खातिर उसके लिए रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया।हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सुशील डोगरा से शादी की बात आगे चली। ऐसे में 24 जून को कंचन ने सुशील डोगरा के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। लखेड़ा परिवार के इस जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है।

More Stories
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व बैंककर्मी सम्मानित
भीड़ प्रबंधन के लिए सड़क पर उतरे कप्तान, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें