देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस की ओर से लगातार नशा तस्करों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम ने हिमाचल के कुल्लू निवासी चुन्नीलाल को 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सेलाकुई में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है तथा काम के दौरान उसकी मुलाकात कुल्लू निवासी एक व्यक्ति संजीव से हुई, जिसने उसे चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाने वाली बात बताई। लालच में आकर आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त हो गया। बरामद चरस को भी वह संजीव से ही खरीदकर लाया था, जिसे वह नशा करने वाले स्थानीय व्यक्तियों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को अधिक दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में प्रकाश में आए आरोपी संजीव की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1- चुन्नीलाल निवासी ग्राम बसुट थाना बाली चौकी जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
3- हे0कां0 महेंद्र सिंह
4- हे0कां0 नीरज शुक्ला
5- कां0 प्रवीण

More Stories
दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा नशा तस्कर, बचने के लिए भागा था दुबई
हत्या के मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ में लगी गोली, ईंट भट्ठे में छिपा था
हाई प्रोफाइल मर्डर केस में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी शूटर यूपी से गिरफ्तार