ऋषिकेश : मानसून से पहले उत्तराखंड में हुई बारिश के कारण बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई है, बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। गोविंदघाट व घांघरिया में साढे़ सात हजार तीर्थयात्री को अभी रोके गए हैं।हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते यहां यात्रा पर ब्रेक लग गया है।
दो दिनों से यहां मौसम खराब होने के चलते अब यहां ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर पर बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में एक फिट से अधिक बर्फ गिर चुकी है।सोमवार को मौसम का मिजाज बदला तो हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई है, लेकिन बर्फबारी के कारण यहां साढ़े सात हजार तीर्थयात्रियों को रोक दिया है।
बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड़ हो रही है। बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। गोविंदघाट व घांघरिया में साढे़ सात हजार तीर्थयात्री को अभी रोका दिया गया है।
More Stories
प्रदेश में 16 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, राज्यपाल ने दी स्वीकृति
मंत्री ने थपथपाई दून पुलिस की पीठ, 24 घंटे में किया था ह्रदयविदारक घटना का पर्दाफाश
प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, अब आसानी पहुंच सकेंगे श्रीकेदारनाथ धाम