चौबट्टाखाल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम स्थल कोटद्वार के चौबट्टाखाल डिग्री कॉलेज के गेट से करीब 200 मीटर पहले सड़क पर जाम लग गया। कार्यक्रम स्थल तक आ रहे क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खुद कार से उतर कर जाम खुलवाते दिखे। यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस दौरान दोनों ओर से 500 मीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पर्यटन मंत्री ने अपने वाहन से उतर कर वाहन चालकों को आगे पीछे कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। उन्हें ऐसे सड़क पर जाम खुलवाते देख स्थानीय लोग हैरान हो गए। उनके ऐसा करने चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही। बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया।
More Stories
IAS व PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, 18 अधिकारियों के बदले पदभार
विदेशी धरती पर चमका उत्तराखंड का ‘किरण’, हॉकी में कनाडा को दिलाई जीत
ADG अभिनव कुमार सहित दो IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले