उत्तरकाशी : उत्तरकाशी स्थित डामटा में हुई सड़क दुर्घटना का सेफ्टी ऑडिट करने आई टीम ने तीव्र मोड़ पर ओवर स्पीड को हादसे का प्रमुख कारण माना है। वाहनों का भारी दबाव होने के बावजूद सड़क का पर्याप्त चौड़ा न होना और क्रैश बेरियर की कमी को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर खामी माना गया है।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद टीम बुधवार को वापस नई दिल्ली लौट गई है। यह टीम अब इस हादसे वाले स्थान को लेकर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देगी और उसके बाद इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी हो कि पांच जून को हुए हुए भीषण हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई थी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सेव लाइफ फाउंडेशन की तीन सदस्यीय टीम को डामटा हादसे का सेफ्टी ऑडिट करने के लिए भेजा था। यह टीम घटनास्थल का दौरा करने के बाद वापस लौट गई है। सूत्रों ने बताया कि टीम ने हादसे वाले स्थल का निरीक्षण करने के बाद प्राथमिक तौर पर दुर्घटना के लिए तीखे मोड़ पर ओवर स्पीड होने की आशंका जताई है। साथ ही वाहनों के दबाव को देखते हुए सड़क के पर्याप्त चौड़ा न होने और सड़क के किनारे क्रैश वैरियर न होने को भी गंभीर खामी माना है।
More Stories
1900 रुपये के लिए दोस्त की हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश
पटेलनगर में चली पुलिस की शराबी एक्सप्रेस, जाम छलकाने वालों को किया थाना हाजिर
वीडियो:मुख्य न्यायाधीश के मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, 07 हजार रुपये में बेचे दो iphone