देहरादून: लंबे समय से भर्ती न खुलने के कारण उत्तराखंड में अचानक बेरोजगार दर बढ़ गई है। यह 2.9 फीसदी से बढ़कर 8.7 हो गई है, जो राष्ट्रीय स्तर की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी से भी अधिक है। मई की अपेक्षा जून में 5.8 फीसदी बेरोजगारी दर बढ़ी है। अक्टूबर 2020 के बाद पहली बार राज्य में इतनी बेरोजगारी दर बढ़ी है।
सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने शुक्रवार रात अपनी रिपोर्ट जारी की है। राष्ट्रीय स्तर पर भी बेरोजगारी दर बढ़ी है। देश में बेरोजगारी 7.1 फीसदी से 7.8 फीसदी हो गई है। वहीं, प्रदेश में 19 महीने बाद इतनी तेजी से बेरोजगारी दर बढ़ी है। अक्तूबर 2020 में 9.2 फीसदी बेरोजगारी दर थी। सितंबर 2020 में 22.3 फीसदी बेरोजगारी दर थी। नवंबर 2020 में सबसे कम 1.5 बेरोजगारी दर थी। कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह बेरोजगारी दर प्रदेश में बढ़ी है।
कब कितनी रही बेरोजगारी दरमहीना फीसदी
जनवरी 3.5 फीसदी
फरवरी 4.6 फीसदी
मार्च 3.5 फीसदी
अप्रैल 5.3 फीसदी
मई 2.9 फीसदी
जून 8.7 फीसदी
More Stories
प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका, D.EL.ED के लिए आवेदन शुरू, जानिए कितनी है फीस,कब तक लिए जाएंगे आवेदन
UKPSC ने जारी किया 2024-25 परीक्षा कैलेंडर, जानिए कब होंगे EXAM !!
दारोगा भर्ती : कल से शुरू होगा फिजिकल, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश