देहरादून: राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स 14 करोड़ रुपये के सोने की डकैती मामले में बिहार से गिरफ्तार दो बदमाशों अमृत कुमार व विशाल का पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है। दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों बदमाशों से पूछताछ में काफी जानकारी हासिल होने की उम्मीद है। दोनों बदमाशों को फंडिंग करने व घटना के षड्यंत्र में शामिल का आरोप है। उनसे ही घटना में शामिल दो बदमाशों प्रिंस कुमार व विक्रम कुशवाह के बारे में जानकारी हासिल हुई है। एक टीम बदमाशों को देहरादून लेकर आ रही है जबकि अन्य टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। नौ नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में बदमाशों ने डकैती की थी और इसके बाद 14 करोड़ रुपये का सोना लेकर फरार हो गए। बदमाशों की दो बाइक सहसपुर जबकि कार सेलाकुई क्षेत्र से बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ सेलाकुई क्षेत्र में रुके थे, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। कुछ बदमाशों के नेपाल भागने की भी आशंका जताई जा रही है।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन