देहरादून: पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दारोगाओं के बंपर तबादले कर दिए गए हैं। ट्रांसफर होने वालों में 131 दारोगा, 134 हेड कांस्टेबल और 1110 कांस्टेबल शामिल हैं। ट्रांसफर को लेकर विभाग में लंबे समय से जद्दोजहद चल रही थी। पुलिसकर्मियों की नजर भी विभाग पर टिकी हुई थी। इसमें मैदानी जिले देहरादून व हरिद्वार से पहाड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी किए गए हैं, जबकि पहाड़ी जिले के पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा गया है। ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मी जल्द ही नवीन तैनाती पर जाएंगे। पुलिस उपमहानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने जिलों के प्रभारियों को निर्देशित िकया है कि स्थानांतरित हुए 50 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को सात दिनों के अंदर-अंदर स्थानातरित जनपदों के लिए कार्यमुक्त करेंगे। शेष 50 प्रतिशत कार्मिकों को अगले 15 दिनों में स्थानांतरित जिलों के लिए कार्यमुक्त करें। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंस्पेक्टरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन