कोटद्वार: तुर्कीये में आए भूकंप के कारण लापता हुए कोटद्वार के युवक विजय कुमार का शव होटल के मलबे में बरामद हो गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी है। संभवत सोमवार तक मृतक का शव कोटद्वार पहुंच सकता है।
कोटद्वार के पदमपुर सुखरो निवासी विजय कुमार गौड़ बंगलुरु की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते थे। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्कीये गए थे। वहां वह होटल में ठहरे थे। 6 फरवरी को आए भूकंप में उनका होटल भी ध्वस्त हो गया, तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। वही विजय का परिवार लगातार परेशान था और भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में था।
शनिवार शाम दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को शव की फोटो भेजी गई। विजय के हाथ पर गुदे ओम से उनकी शिनाख्त हो गई। बताया जा रहा है कि होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान और ग्राउंड फ्लोर पर मलवे में उनका शव मिला है।
More Stories
जिस थाने में की पहली ट्रेनिंग उसी को संवारेंगे यह IPS अधिकारी, थाने को लिया गोद
यूपी की तरह उत्तराखंड में 04 जिलों में बदले जगहों के नाम, मियांवाला का नाम हुआ रामजीवाला
आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, शासन ने आदेश किए जारी