कोटद्वार: तुर्कीये में आए भूकंप के कारण लापता हुए कोटद्वार के युवक विजय कुमार का शव होटल के मलबे में बरामद हो गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी है। संभवत सोमवार तक मृतक का शव कोटद्वार पहुंच सकता है।
कोटद्वार के पदमपुर सुखरो निवासी विजय कुमार गौड़ बंगलुरु की ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करते थे। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्कीये गए थे। वहां वह होटल में ठहरे थे। 6 फरवरी को आए भूकंप में उनका होटल भी ध्वस्त हो गया, तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। वही विजय का परिवार लगातार परेशान था और भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में था।
शनिवार शाम दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को शव की फोटो भेजी गई। विजय के हाथ पर गुदे ओम से उनकी शिनाख्त हो गई। बताया जा रहा है कि होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान और ग्राउंड फ्लोर पर मलवे में उनका शव मिला है।
More Stories
सीएम धामी का एक और बड़ा फैसला, कांवड़ मार्ग में खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम जरूरी
वीडियो: 17 साल बाद परिजनों को मिला खोया बेटा, पंजाब के तरनतारन में डेरे में रखा था कैद
उत्तराखंड के आर्मी जवान की भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम