December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुखद : पाबौ ब्लॉक के सैंजी गांव में तैनात एसबीआई शाखा के मैनेजर की कार गंगा में गिरी, दो दिन बाद शव बरामद, देहरादून के रहने वाले थे अमित

Spread the love

ऋषिकेश: उत्तराखंड में पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी स्थित सैंजी ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन वह शाम तक भी वहां नहीं पहुंचे। घबराए स्वजनों ने देहरादून के कैंट कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में मिली थी।

मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई नजर आई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ब्यासी की टीम ने कार को गंगा से निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ को कार में एक युवक का शव भी फंसा हुआ नजर आया। लेकिन गंगा का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही थी।

इसके बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को मौके पर भेजा गया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला। शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोलागढ़, प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा के रूप में हुई। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक अमित विजेत्रा पौड़ी तहसील के सैंजी गांव स्थित एसबीआई के मैनेजर थे।

वह रविवार को देहरादून से अपनी कार से ड्यूटी के लिए निकले थे। सार्विलांस टीम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में पाई गई थी। मंगलवार को कार समेत शव को ब्यासी से एक किलोमीटर पहले गंगा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों से मृतक की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

About Author