देहरादून: देहरादून के पाश एरिया क्लेमेनटाउन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली पति-पत्नी के शव एक बंद कमरे में सड़ी गली अवस्था में मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि शवों के बीच में चार दिन का बच्चा सुरक्षित था, जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले को खुदकुशी बता रही है।
एसओ क्लेमेंटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि टर्नर रोड सी-13 में काशिफ निवासी चहलोली जिला सहारनपुर अपनी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से रह रहा था। काशिफ की पहली पत्नी नुसरत ने उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मंगलवार को वह देखने के लिए खुद देहरादून पहुंच गई, जहां दोनों को सड़ी गली अवस्था में देख उनके होश उड़ गए।बताया जा रहा है कि काशिफ को 11 जून को अपने गांव जाना और किसी से पांच लाख रुपये उधार लिए थे वह वापस करने थे।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन