उत्तरकाशी : दीपावली के पूर्व संध्या पर उत्तरकाशी से बुरी खबर सामने आई है। यहां यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन होने से सुरंग धंस गई, जिसके कारण 36 श्रमिक सुरंग के अंदर ही फंस गए। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल की देखरेख में नवयुगा कंपनी कर रही है। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। मौके पर पुलिस की तैनात की गई है सिल्क्यारा के पास सुरंग को जोड़ने वाले मार्ग पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार सुबह 5ः00 बजे हुआ। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है, जबकि जो मजदूर काम कर रहे थे वो वाहन द्वार के 2800 मीटर अंदर हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सुरंग के अंदर 36 श्रमिक काम कर रहे थे। कंपनी की ओर से बताया गया है कि जिस स्थान पर श्रमिक फंसे हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और उपलब्ध भी है।

दूसरी ओर से घटना की सूचना पाते ही एसडीआरएफ की टीम ने कमान संभाल ली है। सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। किसी तरह श्रमिकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिलाधिकारी उत्तरकाशी से बात कर रेस्क्यू मिशन को तेज करने के निर्देश जारी किए हैं।


More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन