उत्तराखंड: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। देहरादून में कहीं बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपातकालीन केंद्र ने भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में नदी नाले उफान पर आए हैं। गंगा, अलकनंदा, काली और बीन नदी उफान पर हैं। वहीं, भूस्खलन ने कई जिंदगियां लील लीं। ऋषिकेश स्थित एम्स के इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने, स्लिप और कई जगह बरसाती गदेरों के सक्रिय होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। बीते 24 घंटे में कुल गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे समेत 302 सड़कें बंद हुई हैं।
More Stories
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान
दून की मशहूर एलोरा बेकरी में लगी आग, धुएं का गुब्बार देख सहमे लोग
सुरक्षा के प्रति समर्पित: श्रीझंडा मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब तो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर उतरे कप्तान