ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है। बुधवार सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के निकट पहुंच गया है, ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। तेजी से बढ़ रहा जलस्तर त्रिवेणी घाट के आरती स्थल तक पहुंच गया है। ऋषिकेश में गंगा की चेतावनी रेखा 339.50 है जबकि मौजूदा समय में गंगा 339.25 पर बह रही है। यदि लगातार बारिश होती रही तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दूसरी ओर मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग ने चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, सभी जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।
More Stories
ट्रैकर के लिए देवदूत बनी SDRF, आग में फंसे ट्रैकर को 08 किमी सर्च कर घने जंगल से ढूंढ निकाला
राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर, सभी दें सहयोग : डीजीपी
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, UP के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल