देहरादून: सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शराबी एक्सप्रेस चलाकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस सभी को बस में भरकर थाने ले आई। जुर्माना व चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया की पटेलनगर क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे बैठकर शराब पीते हैं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कोतवाली प्रदीप राणा को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को बस में भरकर थाने लाने के निर्देश जारी किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने टीम बनाकर कारगी चौक, आईएसबीटी चौक, मुस्कान चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मंडी तिराहा, पटेल नगर बाजार आदि स्थानों पर सडक किनारे फुटपाथ पर शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 62 व्यक्तियो को बस मे बैठाकर थाने पर लाया गया। पूछताछ पश्चात उन्हें भविष्य के लिए हिदायत देकर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 15,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
झाड़फूंक वालों की बातों में आकर मां ने 07 माह की बीमार बच्ची को टंकी में डुबोकर मार डाला
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार