October 18, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Election side effect: गोदियाल ने ली हार की जिम्मेदारी, छोड़ सकते हैं अध्यक्ष पद

Spread the love

देहरादून: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार से पार्टी नेता उभर नहीं पा रहे हैं। शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि होली के बाद हार की समीक्षा की जाएगी। कहा कि हाईकमान कहेगा तो वह सहर्ष पद छोड़ने को तैयार हैं।

दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार के साथ ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। हरीश की यह उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के लिए भी बड़ा झटका मानी जा रही है। उनके राजनीतिक भविष्य के साथ उन मुद्दों पर भी बहस शुरू हो गई है, जिन्हें वह उठाते रहे हैं। हरीश की मानें तो वह इस पर मंथन करेंगे।

उनकी आगे की रणनीति क्या रहेगी इस पर कहना अभी जल्दबाजी होगा। फिलहाल वह जनादेश को स्वीकार करते हुए हार की जिम्मेदारी लेते हैं। हरीश रावत को पार्टी ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था। अघोषित तौर पर वह सीएम पद का चेहरा भी थे, लेकिन इस बार भी भाजपा की आंधी में वह लालकुआं का किला नहीं बचा पाए।

About Author