November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पहाड़ों में बर्फबारी, केदारनाथ में दो फीट नई बर्फ जमी

Spread the love

देहरादून: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है। गुरुवार रात केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है जबकि घाटी क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ देर रात तेज बारिश हुई। शुक्रवार को दिनभर आसमान साफ रहा और चटक धूप खिली रही, लेकिन इससे पूर्व रात को केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई। अनुमान है कि यहां लगभग दो फीट से अधिक नई बर्फ जमा हुई है जबकि पहले से आठ फीट तक बर्फ मौजूद है।शीतकाल में बीते नवंबर से अब तक धाम में दस से अधिक बार भारी बर्फबारी हो चुकी है जिससे यहां सभी पुनर्निर्माण कार्य पिछले ढाई माह से बंद हैं। केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर भी जंगलचट्टी तक चार से पांच फीट बर्फ है। इधर, गौरीकुंड, तोषी और त्रियुगीनारायण के ऊपरी जंगलों में भी जमकर बर्फ गिरी है।द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, कालशिला और पर्यटक स्थल चोपता, बनियाकुंड, दुगलबिट्टा, हरियाली कांठा में दो से ढाई से फीट तक नई बर्फ जमा हुई है। रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, मयाली, जखोली में देर रात्रि तक बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। शुक्रवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे।

About Author