देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर में अब थोड़ी राहत मिलने लगी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोरोना के 1618 मामले सामने आएँ जबकि सात व्यक्तियों की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण से राहत मिल सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 505 कोरोना संक्रमित देहरादून जिले में पाए गए। इसके अलावा हरिद्वार में 71, चमोली में 124, अल्मोड़ा में 110, पौड़ी गढ़वाल में 71, उधम सिंह नगर में 167, पिथाैरागढ़ में 89, टिहरी गढ़वाल में 48, चम्पावत में 41, उत्तरकाशी में 39, बागेश्वर में 32, नैनिताल में 90, रूद्रप्रयाग में 101 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
More Stories
प्रसव के बाद शुरूआती 01 घंटे में स्तनपान कराना बच्चे के लिए अमृत: डॉ. सुजाता संजय
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, एडवाइजरी जारी, स्वास्थ्य सचिव जिलाधिकारियों व सीएमओ को जारी किए यह आदेश
अव्यवस्था : कोटद्वार के बेस अस्पताल में डेंगू को लेकर फैली अव्यवस्थाओं पर भड़के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, डेंगू के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए डॉक्टर