कोटद्वार : कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल को मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। उन्हें पद से हटा दिया है। उनकी जगह पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की निजी सहायक जया बलोनी को एएसपी कोटद्वार बनाया गया है।शासन की ओर से गुरुवार रात इस मामले में आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दिनों कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वहां उपस्थित एएसपी शेखर सुयाल ने उन्हें सैल्यूट तो किया, लेकिन इस दौरान वह फ़ोन पर बात करते रहे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में काफी वायरल हुआ। अब शासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए शेखर सुयाल को पद से हटा दिया है । सुयाल को पीटीसी, नरेंद्र नगर भेजा गया है। बता दें कि शेखर सुयाल तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में जाने जाते हैं। उन्होंने सीओ सिटी देहरादून रहते हुए अच्छा कार्य किया।

More Stories
पुलिस मुख्यालय ने किए 07 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखें आदेश
पेपर लीक प्रकरण: अब सॉल्वर टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, देखें आदेश
UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT गठित, परीक्षा परिणाम पर रोक