कोटद्वार : कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल को मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है। उन्हें पद से हटा दिया है। उनकी जगह पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की निजी सहायक जया बलोनी को एएसपी कोटद्वार बनाया गया है।शासन की ओर से गुरुवार रात इस मामले में आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दिनों कोटद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वहां उपस्थित एएसपी शेखर सुयाल ने उन्हें सैल्यूट तो किया, लेकिन इस दौरान वह फ़ोन पर बात करते रहे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में काफी वायरल हुआ। अब शासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए शेखर सुयाल को पद से हटा दिया है । सुयाल को पीटीसी, नरेंद्र नगर भेजा गया है। बता दें कि शेखर सुयाल तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में जाने जाते हैं। उन्होंने सीओ सिटी देहरादून रहते हुए अच्छा कार्य किया।
More Stories
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ
दून में गोकशी का बदमाश मुठभेड़ में घायल, यूपी व उत्तराखंड में कई मुकदमे हैं दर्ज
आमजन ना हो परेशान, खुद सड़क पर उतरे कप्तान, संभाली सभी व्यवस्थाओं की कमान