November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मसूरी में पर्यटकों को थूककर चाय पिला रहा था नौशाद, पूरा वाक्या वीडियो में हुआ कैद!!

Spread the love

देहरादून: राजधानी में रुमाली रोटी में थूकने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब मसूरी में पर्यटकों को चाय में थूक डालकर पिलाने का मामला सामने आया है। किसी पर्यटक के इसकी वीडियो बना ली और एससपी से शिकायत की है। इस मामले में मुज्जफरनगर के रहने वाले नौशाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।

चाय में थूकने का वीडियो

पुलिस को शिकायत में हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर जनपद देहरादून ने बताया कि 29.09.2024 को सुबह-सुबह वह मसूरी घूमने आया था। वह मसूरी लाईब्रेरी चौक (गांधी चौक) पर करीब 06.30 बजे सुबह पहुँच गया था। मसूरी लाईब्रैरी चौक पर काफी पर्यटक व्यू प्वाईंट पर खड़े थे। लाईब्रैरी चौक पर एक रेड़ी पर दो लड़के थे जो सभी को चाय मैगी, बन्द मक्खन आदि नाश्ता का सामान बनाकर बेच रहे थे। मैने भी उनसे चाय पी थी और मैं वहीं पर रूककर सुहाने मौसम, कोहरे एवं आस-पास के माहौल की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी अपने स्मरण के लिए कर रहा था तो मैने देखा कि जो लड़का चाय बना रहा था वह चाय बनाने के बरतन में थूक रहा था और जब मैं वीडियो बना रहा था तो वह मेरे वीडियो में भी बरतन में थूकते हुए रिकार्ड़ हो गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया उनको ऐसा घिनौना काम करने एवं आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने के सम्बन्ध में टोका गया तो वह दोनों लोग गाली-गलौज करते हुए वहाँ से जाने को कहने लगे तथा जान से मारकर फैंकने एवं किसी को पता भी न चलने की धमकी देने लगे। मैंने उसको जब फोन-पे से उसकी चाय के पैंसे का पैमेण्ट किया तो उसमें उसका नाम हुसैन अली आ रहा था तथा आस-पास के स्थानीय लोगों से उनके नाम पता पूछे तो उनके नाम नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कालोनी खतौली मुजफ्फनगर उ0प्र0 तथा दूसरे का नाम हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून होना बताया गया था। चूंकि मैं घूमने आया था और मुझे आगे जाने की जल्दी हो रही थी तो मैं उस समय अपने गन्तव्य को चला गया था। इन दोनों लोगों द्वारा जनता को दिये जा रहे खाने में थूक कर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था तथा धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुँचा कर भड़काया जा रहा है। जिस कारण कभी भी साम्प्रदायिक दंगा फसाद हो सकता है। इस मामले में मसूरी में नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

About Author