देहारदून: राजपुर थाना पुलिस की हाई प्रोफाइल नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। पुलिस ने एक विदेशी तस्कर को 50 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर दिल्ली से कोकीन की खेफ देहरादून लेकर आ रहा था, जिसकी भनक राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को लग गई। गिरफ्तार तस्कर कोबरा गैंग से जुड़ा हुआ है। इससे पहले राजपुर थाना पुलिस ने गिरोह के तीन विदेशी तस्करों को 60 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह के 07 तस्करों को राजपुर थाना पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पत्रकारावार्ता के दौरान बताया कि छह अक्टूबर को थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस पार्टी के साथ होटल, रेस्टोरेंट, बार व वाहनों की चेक कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग का विदेशी तस्कर दिल्ली से कोकीन की सप्लाई करने देहरादून आ रहा है। पुलिस ने टीम कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से विदेशी नागरिक नसूर जहरान हेमद निवासी जांजीबा तंजानिया के रूप में हुई, जिसके पास से 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कोबरा गैंग से जुड़ा हुआ है व मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। वह तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है जोकि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच-बीच में भारत आता-जाता रहता है। फैयान्सी ही अपने साथी मैकडोनाल्ड को कोकीन सप्लाई करने के लिए दी जाती है व मैकडोनाल्ट कोकीन उसे सप्लाई करता है। वह देहरादून में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों, कालेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन सप्लाई की जाती है।

पासपोर्ट नहीं दिखा पाया विदेशी तस्कर
एसएसपी ने बताया कि तस्कर से जब पासपोर्ट दिखाने को कहा गया तो वह पासपोर्ट नहीं दिखा पाया। इससे लग रहा है वह फर्जी ढंग से भारत में रह रहा था। आरोपित के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं इन दिनों वह क्लेमेनटाउन क्षेत्र में रह रहा था, जबकि मकान मालिक ने भी विदेशी नागरिक के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में मकान मालिक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। गिरोह के सभी विदेशी सदस्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और संगठित तौर पर नशा तस्करी कर रहे हैं।
अब तक इन विदेशी तस्करों को किया गया है गिरफ्तार
- पास्कल जान निवासी इलाला सीबीडी पीसीओ दार एस सलाम तंजानिया वर्तमान निवासी द्वारिका नई दिल्ली को 31 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
- सान्यु डायना निवासी युगांडा सेंचुरी वर्तमानी निवासी विकासपुरी दिल्ली को 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
- रेजिना वावेरू नजेरी मूल निवासी केन्या वर्तमान निवासी फरीदाबाद हरियाणा को 21 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया।
More Stories
तजुर्बेकार इंस्पेक्टर को मिली पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी, नया शहर कोतवाल भी मिला
ऑपरेशन सिंदूर: हाई अलर्ट पर दून पुलिस, CM बोले कोई चुनौती देगा तो घर मे घुसकर मारेंगे
24 घंटे में कार लूट के चार बदमाश गिरफ्तार, SSP की सख्ती ने रोकी बड़ी वारदात