November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मॉक ड्रिल: गोलीबारी और बम की सूचना मिलते ही दौड़ी हरिद्वार पुलिस, हर कोई पूछता रहा भागदौड़ और गोलीबारी की वजह

Spread the love

हरिद्वार: शांत रहने वाले हरिद्वार में अचानक चार सशस्त्र बदमाशों/आतंकवादियों के अचानक से मेला कंट्रोल भवन एवं मेला कंट्रोल के पीछे बने घाटों में आ जाने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस की चाल और चहलकदमी तेज हो गई। तड़ातड़ गोली चलने की आवाज के बीच चुनौती ये थी कि बिना किसी आमजन को नुकसान पहुंचे सुरक्षित तरीके से जगह खाली भी करनी है और आतंकियों को दबोचते हुए विस्फोटक अथवा अन्य की जानकारी भी करनी है।

सिटी कंट्रोल से सूचना फ़्लैश आउट होते ही एक्शन में आयी टीम ने तत्काल मोर्चा सम्भाला। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य फ्रंट लाइन स्क्वायड ने रेस्क्यू टीम ATS, BDS, QRT आदि टीमों के साथ एरिया कवर किया गया। आनन-फानन में तुरंत मौके पर वीआईपी घाट को ICP (incident command post) बनाया गया।

किसी भी अप्रिय घटना/सूचना से निपटने को तत्काल ही ATS BDS qrt के अतिरिक्त जल पुलिस स्वास्थ्य विभाग सिंचाई विभाग बिजली विभाग एवं फायर सर्विस की टीम अपने संबंधित अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची। एक ओर रेस्क्यू टीम आम नागरिक और मुसाफिरों को बाहर निकाल रही थी तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की अन्य टीमें सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तरीकों से आतंकियों की तलाश में जुटी थी।

बदमाशों आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी के बीच एक QRT जवान को गोली लगने पर नजदीकी अस्पताल दाखिल किया गया गोली चलने से मौके पर मची अफरा-तफरी एवं कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम से चारों तरफ घिर चुके चारों आतंकियों को मौके पर ढ़ेर कर दिया गया। हालात सामान्य होने की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने टीम को successful operation की बधाई देते हुए कहा- “अहम मौके के लिए जवानों को हमेशा तैयार रहना चाहिए। ये परीक्षा की घड़ी थी जिसमें अन्य सभी विभागों के आपसी समन्वय से हम लोग सफल रहे। ऐसे मौके पर सभी का आपस में coordination उच्च स्तर का होना जरूरी है”

About Author