उत्तराखंड: धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। उत्तराखंड के चार धार्मिक स्थलों पर छोटे कपड़े पहनकर जाने से रोक लगा दी गई है। इनमें हरिद्वार स्थति श्री दक्ष प्रजापति मंदिर, ऋषिकेश स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली मंदिर और देहरादून स्थति श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर शामिल है। बीते शुक्रवार को हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े के तीन बड़े मंदिरों में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाई गई थी।
कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली मंदिर समिति ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर आने की अपील की है। मंदिर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लीगाए गए हैं। इससे पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत धार्मिक स्थलों की मर्यादा खराब करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जा चुका है। महानिर्वाणी अखाड़े के निर्देश पर गढ़ीकैंट स्थिति श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार पर मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का पोस्टर लगाया गया है।

More Stories
सहकारिता से खुले समृद्धि के द्वार, 11 लाख लाभार्थियों को बांटा 6957 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज व घुड़सवारी क्षेत्र का किया लोकार्पण
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई