December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Kotdwara : मालन नदी पर बढ़ा गतिरोध, टूटे पुल की होगी विजिलेंस जांच, सीएम धामी से मिलीं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण

Spread the love

कोटद्वार : कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल टूटने के मामले में गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। पुल के ध्वस्त होने की सरकार विजिलेंस जांच कराएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार विधायक व विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण काे इसके लिए आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कुंभी चौड़ स्थित बंद पड़े झूला पुल को ध्वस्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वैकल्पिक मार्ग मावकोट-कण्वाश्रम के चौड़ीकरण और सुगम बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल के ढह जाने के संबंध में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि मालन नदी पर वर्ष 2010 में लोनिवि की ओर से करीब 1250 लाख की धनराशि से तैयार पुल मात्र 13 वर्षों में ध्वस्त हो गया। इसके कारण 38 वर्षीय हल्दुखाला कोटद्वार निवासी प्रसन्न मोहन डबराल की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। यह अत्यंत ही दुखद और निराशाजनक है।

About Author