November 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

जनकल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया आजादी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति गीत

Spread the love

देहरादून: जनकल्याण जन उत्थान सेवा ट्रस्ट की ओर से आजादी का 75वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट की संस्थापिका शशिबाला गंगवार ने ध्वजारोहण करते हुए देश व प्रदेशवासियों को आजादी दिवस की बधाई दी। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और बच्चों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

ट्रस्ट की ओर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया और देश भक्ति गीत गाकर माहौल भक्तिमय बना दिया। अच्छी प्रस्तुति देने पर बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की संस्थापिका शशिबाला गंगवार,अनुराधा वालिया प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, दीपेंद्र प्रकाश कोषाध्यक्ष महानगर भा.ज.पा, जितेंद्र लिंगवाल संस्थापक गोद जन सेवा फाउंडेशन, रिता गंगवार कोषाध्यक्ष, सुनीता भट्ट, अंतरिक्ष गर्ग, देवराज बलचियाण संचालक कायाकल्प योग शाला ,शीशपाल जी ,अनिल जी एवं ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे हैं।

About Author