देहरादून: राजधानी देहरादून के भंडारी बाग में 75 साल की वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान कमलेश धवन के रूप में हुई है। महिला इस मकान में अकेली रहती थी। महिला की तीन बेटियां हैं। इनमे से एक चंडीगढ़, दूसरी आईएमए तीसरी वसंत विहार में रहती है। घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
वसंत विहार रहने वाली बेटी ने जब अपनी माँ को फोन किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में दर्जी का काम करने वाले व्यक्ति को घर पर भेजा तो देखा कि बुजुर्ग का आधा गला कटा हुआ था। घटना की सूचना पाकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी क्राइम सर्वेश पंवार सहित पुलिस की डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस की माने तो किसी अपने परिचित ने ही इस सनसनी वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि घर के सारे दरवाजे अंदर से खुले हुए हैं। इसका मतलब यह है कि किसी परिचित ने बुजुर्ग को पहले आने की सूचना दी और उसके बाद दरवाजे खुलवाएं।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार