July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

होली के दिन बुरी खबर: देहरादून के सहसपुर में मां ने दो मासूमों के साथ खाया जहर, तीनों की मौत, यह बताया जा रहा है खुदकुशी का कारण

देहरादून: देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला ने दो मासूमों के साथ जहर खा लिया। तीनों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए।

पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह बताई जा रही है। घटना स्थल से एक खाली शीशी भी मिली है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य संकलित किए। 

पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।

About Author