हल्द्वानी: शैलकुमारी इंटर कॉलेज में एक दिव्यांग छात्रा को भाइयों द्वारा डोली में बैठाकर परीक्षा सेंटर ले जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। भाई-बहन के हौंसले की तारीफ करते हुए लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब अब जिला प्रशासन भी इस परिवार की मदद की बात कर रहा है।
ये वीडियो चमाली गांव की रहने वाली संजना और उसके दो भाई पारस और आकाश का है। संजना की इन दिनों परीक्षा चल रही है। चलने में असमर्थ संजना को उसके दोनों भाई डोली में बैठाकर आधा किलोमीटर दूर स्थित स्कूल तक पहुंचाते हैं। दिव्यांग संजना और उसके दोनों भाइयों की लगन और मेहनत की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। संजना के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उसके दो भाइयों ने उठाया है।
पारस और आकाश बहन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए डोली का सहारा लेते हैं। परीक्षा के दिन दोनों भाई डोली में बहन को लादकर लोधियागैर से आधा किलोमीटर दूर स्थित शैलकुमारी इंटर कॉलेज तक पहुंचाते हैं। भाइयों के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है।

More Stories
जन-जन तक पहुंच रही सहकारिता, बचत से समृद्धि की ओर प्रदेश का अहम कदम
वीडियो: पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच, सीएम ने की संस्तुति
प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा बना शिक्षकों की जंग का मैदान