July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हाईवे पर आए मलबे ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, 15 दिन के नवजात को मदद की दरकार

हल्द्वानी: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश व मलबा के कारण ताड़ीखेत-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब चार स्थानों पर जिंदगी की रफ्तार थम सी गई। शाम चार बजे से हाईवे पर यातायात ठप हो गया, जो देर रात तक भी नहीं खोला जा सका था। इधर लोनिवि के अभियंताओं के अनुसार मलबा हटाने के लिए लोडर मशीन तो भेजी जा चुकी हैं मगर जगह जगह भूस्खलन व मलबा आने से यातायात को सुचारू करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भकराकोट समेत कई स्थानों पर छोटे बड़े कई वाहन जहां तहां फंसे पड़े हैं।

राजमार्ग बंद होने के कारण बीरोखोल पौड़ी गढ़वाल से 15 दिन के शिशु को लेकर रामनगर जा रही एंबुलेंस भी फंसी रही। नवजात को आक्सीजन की जरूरत थी। जाम के कारण एक सिलिंडर रास्ते में ही समाप्त हो गया। किसी तरह दूसरा सिलिंडर तो मिल गया मगर देर रात तक एंबुलेंस फंसे रहने से स्वजन चिंता में डूबे रहे। हालांकि प्रशासन व विभागीय लोग एंबुलेंस को निकाले जाने के प्रयास में जुटे हैं।

About Author