देहरादून: कलेमेनटाउन क्षेत्र स्थित चांचक में गोकशी का आरोपित मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपित के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टू व्हीलर वाहन पर सवार बदमाश को चेकिंग बेरियर पर रोका गया, लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एसएसपी अजय सिंह को घटना की सूचना दी। एसएसपी, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी देहात जया बलोनी मौके पर पहुंचे और डोईवाला क्षेत्र में चेकिंग के निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायर में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी निवासी मोहल्ला कुरेशियांन गंगोह थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित चांचक में शुक्रवार देर रात की गई गोकशी का मुख्य आरोपित है। उसके खिलाफ उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मैं गैंगस्टर सहित गोतस्करी व गौकशी के साथ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश से एक तमंचा व बाइक बरामद की गई है।

More Stories
Main Slot88 Cukup dari HP: Unduh Link APK Slot Gacor Tanpa VPN
शिक्षा क्षेत्र में शिखा व शशांक ध्यानी ने पाया अहम मुकाम, मिली उपाधि
पुलिस मुख्यालय ने किए 07 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखें आदेश