देहरादून। विधानसभा चुनाव में गुटबाजी के चलते हार के आरोप लगने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हाईकमान से जांच की मांग उठाई। सोमवार को प्रीतम सिंह ने मीडिया को बताया कि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव में हार की प्रमुख वजह को गुटबाजी बताई है।
कहा कि उन्होंने अब तक ना कभी गुटबाजी की और ना ही कभी ऐसा कोई बयान तक दिया है। उन्होंने गुटबाजी के आरोपों की हाईकमान से जांच की मांग उठाई है। प्रीतम ने कहा कि जब तक हाईकमान इस मामले की जांच नहीं कराता, वे संगठन में कोई दायित्व नहीं संभालेंगे। विदित है कि रविवार को कांग्रेस हाईकमान ने प्रीतम सिंह की नेता प्रतिपक्ष के पद से छुट्टी कर दी थी। इसके बाद उनके समर्थकों में अंसतोष है।
More Stories
जवानों को मानसिक तनाव से दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में पौड़ी में हुई वालीबाल प्रतियोगिता, एएसपी कोटद्वार की टीम ने ट्राफी पर जमाया कब्जा
National Film Awards: उत्तराखंड की पीड़ा को दर्शाती फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नान फीचर फिल्म अवार्ड, टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लाक के सेमला गांव की सृष्टि लखेड़ा ने बनाई है फिल्म
अक्षय कुमार ने तंबाकू उत्पादों से जुड़े ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए मांगी माफी, कहा- एड फीस का करेंगे दान